“हरेक ख्याब हकीकत हुआ नहीं करते, सुलगते शोलों को कभी धुआं नहीं करते, फजा में ढूंढते हो क्यों, रंग जीवन के, चमन में फूल ये दिल के खिला नहीं करते,”

“ना वाकिफ रहे इशक के एहसास से, पर तसव्वुर यूँ जाम छलका गया, वो एक मुस्कराहट से अपनी, सारा हल-ऐ-दिल समझा गया.”

“मुफलिसी का हासिल बस यही हो पाया, मैं घरी भर किसी का हो पाया. .”

“नहीं फरक पढता जहां किसी को किसी के जज्बात से, खेलने वाले खेल ही जाते हैं, दिल के अरमान से..”

“क्या कहें हम किस कदर तेरे इश्क़ ने जलाया है, राख का ढेर हो गए अरमानो का बिस्तर हमने सजाया है .”

“तू लाख बहाने बना दे दिल ना लगाने के, पर बात बात पे तेरा यूँ हमसे खफा होना, तुम्हारा हम पे हक़ जता जाता है .”

“सुनो ना तुम मेरा दिल आज भी कहता है, आज भी तुम्हारा दिल हमसे वफादार रहता है, अरसा हो गया मिले हुए फिर भी, तुम्हारे दिल में, हमारा ही ख्याल रहता है. .”

“कभी कभी कह देनी चाहिए दिल की बातें, मन में सब समेटे रखना बढ़ा भारी हो जाता है, जो ख्याब टूट जाते हैं अक्सर, उनका दर्द बनकर दिल में उतर जाना मुनासिब हो जाता है .”

“ऐ दिल तू हमसे वफ़ा कर, उसकी यादों से दिल को रिहा कर, चाहे जो भी अंजाम हो उल्फत का, तू हर हाल में बस खुश रहा कर. ”

“मुस्कुराने की आदत डाल रहे हैं, सिर्फ तेरा ग़म भुलाने के लिये.”

“Thanks For Watching”