“जब हर आँगन में दीप प्रजलित होता है, ऐसा दीपावली का पावन पर्व होता है..! .”

“दीप खुशियों के जलाये रखना, जीवन को यूँही महकाये रखना..! .”

“ये दिवाली का दीप जैसे जगमगाता है, आपका जीवन वैसे ही जगमगाता रहे..! ”

दीये यूँही जगमगाते रहें, और आप सदैव मुस्कुराते रहें..! 

पटाखों फुलझड़ियों के साथ, सजी है ये दीपावली की रात, ग़म का कोई ठिकाना ना हो, खुशियों भरी रहे आपकी दीपावली की रात..! 

दीपावली का ये पर्व आपके लिए, खुशियों की सौगात लाये, जीवन हमेशा रहे उमंग भरा, मा लक्ष्मी आपके जीवन में सुख और समृधि लाये..! 

दिवाली के इस मंगल अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हों, खुशियाँ आपके कदम चूमे , और आपका जीवन मंगलमय हो..! 

खुशियों भरा दिवाली का पर्व हो, जगमगाता आपका आँगन हो, आप पे माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो, ऐसा मंगलमय आपका जीवन हो..! 

सनेह भरी ये भरी ये दीवाली हो, बाज़ारों में खूब रौनक हो, यूँही आप मुस्कुराते रहो, घर का आंगन जैसे जन्नत हो..!

खुशियां ही खुशियां अपार हों, उझालों भरा आपके लिए ये दीपावली का त्यौहार हो..!

“Thanks For Watching.”

आप सबको दिवाली की हार्दिक शुबकामनाएं