तुम्हारी ख़ुशी से ज्यादा और कुछ ना चाहेंगे,जितनी भी हो ये ज़िंदगी सिर्फ साथ तेरा चाहेंगे..!
जितने भी फासले हो जाएँ दोनों क दरम्यान,दिलों की नजदीकी कभी कम ना हो पायेगी…!
लफ़्ज़ों की ज़िद चाहे कितनी भी बढ़ जाये तो क्या,मोहब्बत भरी नजरों के आगे कम पढ़ जाती है..!
यूँही पलकें जुक्ती रहें तुम्हारी हमारे सज़दे में,मोहब्बत में इससे बढ़ी सलामी क्या होगी..!
Fill in some text
उनकी पलकों का हमें देख यूँ झुक जाना,मोहब्बत का जैसे इज़हार तो है,वो कहते नहीं वो बात अलग है,लकिन उनके दिल हमारे लिए प्यार तो है..!
Fill in some text
तसब्बुर में रात भर जागते रहते हैं,क़ुरबत में इतनी बेक़रारी तो अच्छी रहती है,वो जो सपनो में दस्तक देने वाले हमसफ़र,आज कल हक़ीक़त में किसी और संग दिखते हैं..!
जन्नत के जैसी तुम्हारी निगाहें,दिल मेरा डूब सा जाता है,देखा करती हैं मेरी निगाहें उन्ही को,बिना देखे दिल को करार कहा आता है..!
हर फ़िज़ा में तेरी रंगत है,सब जहा से पायरी तेरी सांगत है.तू न हो तो सब बेजार है,तेरे होने से ही हमारी जन्नत है.
तेरे वजूद पे हम ज़िंदा है,तू हर पल हमारे साथ मौजूद है,दिल पे छा रहा है तेरा ही जादू,चढ़ के भी जो ना उतरे,ऐसा तेरा सरूर है.
लफ्जों से कह दूँ ऐसी हालत नहीं है,तुम्हारे बिन इस दिल को कोई राहत नहीं है.
Thank You For watching..!
Please Share this Story With others & Subscribe our Website For more Updates .