“ना-जाने कितने ग़म बसे हैं इस दिल में, जरा सा मुस्कुरा दो तो दिल वज़ह पूछता है.”

Large Radish

“साँसों की तो बस किश्तें चूका रहे हैं, जीने के लिये तो कोई खास वजह भी नहीं अब. "

Large Radish

“एक ही रास्ता है और उसकी भी मंज़िल नहीं, ज़िन्दगी मौत की देहलीज़ पे ले आयी हो जैसे.”

Large Radish

“कतल होते आ रहे हैं जज़्बात मुसल-सल, अल्फ़ाज़ों ने हमारे लिये मुक्कम्मल मौत चुनी हो जैसे. ”

Large Radish

“हमसे क्या पूछते हो की हम चुप क्यों हैं, बातों में तो आपकी भी अब वो वाली बात नहीं है. .”

Large Radish

ग़म में गुमशुदा हो चुके हैं, तुमसे जुदा होकर फ़ना हो चुके हैं. कोई आरज़ू अब इस दिल में घर नहीं करती, इस कदर खुद से बेवफा हो चुके हैं.”

Large Radish

“हर रोज़ मरना खुअहिशों से, ये ज़िन्दगी इक सज़ा हो जैसे, साँसे भी खुद से खफा हो जैसे, ये जीना भी इक गुनाह हो जैसे. ”

Large Radish

“आँखें मिलने पर कभी नज़रे जुकाते थे, वो आज हमसे नज़रें चुराने लगे हैं, खण्डार हो चूका हमारे सपनों का मकां, और वो महलों में घर सजाने चले हैं.”

Large Radish

“खुश रहने का हक़ नहीं है हमें, तुम्हारी बातों से ऐसा लगता है, दिल की खता अब ग़म की वज़ह बन गयी, जीना भी ज़हर पीने जैसा लगता है. ”

Large Radish

“हज़ारों शिकवे हैं ज़िन्दगी से, किसी और से क्या शिकवा करें, ग़म इतने रास आने लगे अब, किसी और से इनका ज़िकर क्या करें. ”

Large Radish

Thanks For Watching

Large Radish