Best Heart Touching Collections of Sister and Brother Shayari 2022
हार्दिक शुभकामनायों के साथ रक्षा बन्दन की मुबाऱकबादराखी के पावन परब पर भाई बहिन के लिये चुनिंदा बेहतरीन शायरी इन…2022
Sister and Brother Shayari
भाई बहिन के लिये शायरी
वो घर बहुत खूबसूरत होता है,
जहाँ बहिन बहिन भाई का रिश्ता होता है..!
राखी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें
दुनिया में सबसे अनमोल,
भाई बहिन का रिश्ता होता है..!
राखी पर्व 2021
थोड़ी सी नोक झोक,
और लड़ाई में भी प्यार छुपा होता है…!
Raksha Bandan 2021
घर में मंदिर जैसी होती हैं,
ये बेहने जन्नत जैसी होती हैं,
हमारी दुआयों में इतना जो असर रहे,
इन बहनो का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे..!
GHAR MAIN MANDIR JAISI HOTI HAIN,
YE BEHANE JANNAT JAISI HOTI HAIN,
HAMARI DUAON MAIN ITNA JO ASAR RAHE,
IN BEHANO KA DAMAN HAMESHA KHUSHIYON SE BHARA RAHE..!
रक्षा बन्दन की हार्दिक शुभकामनायें
इन बहनो का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे..!
रक्षा बन्दन शायरी
सबसे खास रिश्ता बहिन भाई का होता है,
लड़ाई कितनी भी होती रहे,
मम्मी पापा से कितनी भी शिकायत होती रहे,
आखिर में दोनों एक दूजे को बचते हैं..!
बहिन के लिए शायरी
तू बस मेरी बहिन के आगे ज़िन्दगी की सब खुशियां लिख दे..!
राखी पर्व
ऐ बहन तुम्हारी ज़िन्दगी भी,
ऐसे ही ख़ुशियों से महकती रहे..!
Hindi Quotes for sister
ख़ुशियों में इतना भीगो के ये बरसात भी कम पढ़ जाये,
इस भाई के दिल आरज़ू येही है बहिन ,
ऐसी उड़ान भरो के आस्मां भी कम पढ़ जाये..!
Happy Raksha Bandan
मगर बहिन तुम मत रूठना,
तुम खुश रहो जेही चाहत है मेरी,
तुम बस ऐसे मेरे लिए मुस्कुराती रहना..!
राखी का पावन दिन
बढ़ा अनमोल ये भाई बहिन का बंधन है,
करता रहेगा हिफाज़त अपनी बहिन की,
यही हर भाई का बचन है..!
Raksha Bandan 2022
जिनके पास बहनो का प्यार होता है..!
और कितनी इर्रिटेटिंग हो,
फिर भी करती इतनी केयर हो,
तभी तो फैमिली में मेरी,
तुम सबसे पसंदीदा हो.. !
ये बहने भाईयों का जीवन सवारती हैं..!
भाई के लिए शायरी
SHAYARI FOR BROTHER..!
बढ़ा अनमोल ये भाई बहिन का बंधन है,
कोई आंच ना आने पाये मेरे भाई को,
हर एक बहिन कर रही आज येही दुआ है..!
brother and sister shayari
ख़ुशियों की बहार बन ना,
भाई तू ऐसे ही हमेशा मेरी हिफाज़त करना..!
रक्षा बन्दन
ख़ुशियों में इतना भीगो के ये बरसात भी कम पढ़ जाये,
इस बहिन के दिल आरज़ू येही है भाई,
ऐसी उड़ान भरो के आस्मां भी छोटा पढ़ जाये..!
Raksha Bandan 2023
करते तंग हर वक़्त हो,
फिर भी रखते इतनी केयर हो,
तभी तो फैमिली में मेरे,
तूम सबसे पसंदीदा हो.. !
माँ के जैसे
दिल में हो धड़कन जैसे,
रखते हो इतना ख्याल मेरा तुम,
बिलकुल माँ के जैसे..!
भाई
मेरे लिए भाई से भड़कर कोई भी नहीं..!
बहिन भाई के लिए इमोशनल शायरी
EMOTIONAL SHAYARI FOR BROTHER AND SISTER,
पॉकेट-मनी
वो हमारे लिये गिफ्ट लाती हैं,
हमारा होमवर्क खुद करती हैं,
मम्मी की दांत से बचाती हैं,
पापा से सिफारशें लगाती हैं,
ऐसी होती हैं बहने,
और ऐसे रिश्ता निभाती हैं,
हमारी ख़ुशी की खातिर,
वो सभी से लड़ जाती हैं..!
Raksha Bandan Sad Quotes for Sister
राखी का दिन
और तुम साथ नहीं हो,
सारी दुनिया में जशन है,
और मेरा दिल ग़म में,
सबसे बढ़ा ग़म तो यही है,
तुम्हारा मेरी आखों के सामने ना होना..!
बहिन के लिए शायरी
तुम क्या चले गये,
जैसे ज़िन्दगी चली गयी,
दिल में मलाल रहता है,
आखरी बार मिल ना पाया,
ये सवाल रहता है,
जब तुम्हें ज़रूरत थी साँसों की,
अपनी सांसें क्यों ना दे पाया,
तुम्हीं ने जीना सिखाया,
तुम्हीं ने जिंदगी से मुह मोड़ दिया,
यूँ तो जी रहा हूँ में भी,
लेकिन ज़िंदा कहा हूँ,
सब कुछ तो हासिल है,
मगर तुम कहा हो,
यूँ तो मुस्कुरा लेता हूँ,
मगर खुश कहाँ हूँ,
कुछ यादें हैं जो,
अश्कों संग भीग जाती हैं,
होती कहाँ दिन की सुबह अब,
और रात बीत ती जाती है,
ज़िंदगी अब गुनगुनाती नहीं ,
आहों से सदा आती है,
तुम्हारी हर निशानी को सम्भाल रखा है,
दिल में सभी यादों को सम्भाल रखा है,
में कैसे मान लूँ में रब से नहीं मिला,
तुम्ही में मैंने जब रब को देखा है,
अपने से ज्यादा अपनों के लिए जीना,
मैंने तुम्ही से ही तो सीखा है,
सभी सपनो के लीये ही तो जीते हैं,
परमेरे उन अधूरेसपनो का अब क्या,
जो कभी मेने तुम्हारे लिए देखे थे,
तुम्हारी उस दिन की ख़ामोशी,
मेरी तमाम खुशनुमा यादों पर भारी है,
दिल टूटने का सिलसिला तो बा–दस्तूर जारी है,
लोग मरने पर जन्नत कीखुआहिश रखते हैं,
मुझे तो बस तुमसे मिलना है,
अंधेरों में बटक रही ज़िंदगी को,
रोशनी से मिलना है,
तुम इतना जो ख्याल रखती थी मेरा,
मुझसे अब अपना ख्याल रखना जाता नहीं,
तुम लौट आओ ना बहिन,
मुझसे अब जिया जाता नहीं..!
Shayari For Sister
Tum kya chale gaye,
Jaise zinagi chli gayi,
Dil main malal rehta hai,
Akhri bar mil na paya,
Ye swaal rehta hai,
Jab tumhain jrurat thi saason ki,
Apni saansain ku na de paya,
Tumhin ne jeena shikhaya,
Tumhin ne zindagi se muh modh liya,
Yun to jee raha hun,
Lekin zinda kaha hun,
Sab kuch to hasil hai,
Magar tum kaha ho,
Yun to muskura leta hun,
Magar khush kha hun,
Kuch yadain hain jo,
Ashkon sang bheeg jati hain,,
Hoti kaha din ki subah ab,
Aur raat beet tijaati hai,
ziindagi ab gunagunati nahin,
Aahonse sda aati hai,
Tumhari har nishani ko sambhal rakha hai,
Tumhari sabhi yaadon koi sambhal rakha hai,
Main kaise maan loon main rab se nhi mila,
jab mène tumhin main rab ko dekha hai,
Apne se jyada apno ke liye jeena,
Maine tumhi se hi toh sheekha hai,
Sabhi sapno ke liiye hi jeete hain,
Par mere un adhooresapno ka kya ab,
jo kabhi menetumhhaare liye dekhhe the,
Us din ki tumhaari khamoshi,
Meri tamam koushnuma yadon par bhaari hai,
Dil tootle ka silsila to badastoor jaari hai
Log mrne par jannat ki khawahish rakhte hain,
Mujhe to bas tumse milna hai,
Andheron main batak rhi zindgi ko,
Roshani se milna hai,
Tum itna khayal rakhti thi mera,
Mujse ab apna khayal rkha jaata nhi,
Tum laut aao na bahan,,
Mujhse ab jiya jaata nhi..!
Raksha Bandan, रक्षा बन्दन, raksha bandan 2021, raksha bandan date, rakhi bandan, sister and brother shayari, raksha bandan date 2021, rakshabandan 2021 date, raksha bandan gift, brother sister shayari, brother and sister shayari..!
[…] पढ़े:- Intezaar Shayari Shayari For Brother And Sister Alone Shayari Waqt Shayari broken heart […]
[…] पढ़े :- इमोशनल हार्ट टचिंग शायरी भाई बहन के लिये शायरी वकत शायरी दोस्ती […]
[…] Raksha Bandan Shayari […]