One Sided Love Shayari | एक तरफा प्यार पर बेहतरीन शायरी 2022
One Sided Love Shayari
दोस्तों ये पोस्ट One Sided Love Shayari | एक तरफा प्यार पर बेहतरीन शायरी, पर अदारित है, की रचना लेकर आये हैं, उम्मीद है One Sided Love Shayari | एक तरफा प्यार पर बेहतरीन शायरी की पोस्ट आपको पसंद आएगी अथवा आप इसे अपने दोस्तों मित्रों और प्रिये-जानो संग साझा भी कर सकते हैं ने दोस्तों के संग साझा करें, इसी तरह के और शायरी पोस्ट देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें | धन्यवाद
मुखातिब
दिल से यूँ मुखातिब हो,
एक पल ना दूर रेहना मुनासिब हो,
तेरी तस्वीर हो दिल के आईने में,
किसी और के लिये कोई जगह ना बाकी हो…!
हद
चाहत मेरी भी हद पार करने लगी,
जिसे कदर नही हमारे प्यार की,
उससे आखें दो चार करने लगी.
CHAHAT MERI BHI HAD PAR KARNE LAGI,
JISE KADAR NHI HAMARE PAYAR KI,
USI SE ANKHEN DO CHAR KARNE LAI.
जिन्दगी
तुझे नही खबर मगर सारा जग जानता है,
किस तरह कटी है जिन्दगी,
ये हमारा दिल जानता है,
कितना मुश्किल है बिन तेरे रेहना,
जे यां तो हम जानते हैं,
यां हमारा खुदा जानता है…!
कदर
तुमहे हो या ना क्या फरक पड़ता है,
ये दिल हमारा तो चाहत की पूरी कदर कर्ता है,
खुशियाँ ना सही तो दर्द ही बांट लेना,
ये बन्दा हर हाल तुम्हारी खुशी चाहता है…!
बरकत
कभी तो हमारे दिल की बात समझ लो,
कहनी है तुमसे जो इस दिल की हसरत हो,
एक तर्फा प्यार में हमारे बरकत कहाँ,
तुम अपनी मोहब्बत से हमे चुन लो ..!
Also Read:-
Emotional Shayari | इमोशनल शायरी से समबन्दित बेहतरीन रचनाएँ