लव शायरी पर बेहतरीन 2 लाइन शायरी स्टेटस
खुशकिस्मत
मेरे नाम को तेरे नाम का सहारा मिल जाये,
तो खुद को खुशकिस्मत समझेंगे हम.

गिरवी
तुम्हारी निगाहों में कैद रहना है उम्र भर,
रूह तक को गिरवी रख के तेरी चाहत में .

ज़िन्दगी
ज़िन्दगी काफी नहीं एक जनम वाली,
जब नज़र भर देख लो तुम मोहब्बत वाली.
Love Shayari Status
चाँद
चाँद से कह दो करले चाहे अब पर्दा ,
उनके चेहरे के नूर से दुनियाँ हमारी रौशन है.

मोहब्बत
तुम्हें पाने की कोशिश चलती रहेगी,
मोहब्बत अभी और भी निखरती रहेगी.

तस्सबुर
लब मुस्कुरा रहे हैं तेरे तस्सबुर से,
आलमे-इश्क़ हम अब सीखने लगे हैं.

रूह
रूह को गिरवी रख कर मोहब्बत खरीदने चले हैं,
हम इश्क़ की बंदगी में नीलाम होने चले हैं.

Also Read:- Best Love Shayari