hindi-sad-quotes

Broken Heart Hindi Sad Quotes Status 2023

 

Hindi Sad Quotes

 

हक़ीक़त

हक़ीक़त का लिबास जब उतरता है,
जमीर का असली चेहरा तब दिखता है.
hindi-sad-quotes-shayari (1)
hindi-sad-quotes-shayari (1)

जनाजा

जरुरी नही की जनाजा ही उठाया जाये,
कभी कभी मौत को भी जीना पढ़ता है.
hindi-sad-quotes
hindi-sad-quotes

मुनाफा

मुनाफा ढून्ढ ना अंजाम रहा हर रिश्ते का,
और बहुत घाटे से गुजरी जिन्दगी अपनी.
hindi-sad-shayari
hindi-sad-shayari

दर्द

मत पूछ हमारे दर्द की इन्तहां,
बहुत गवा कर आये है जहा तक आते.
hindi-sad-quotes
hindi-sad-quotes

सजा

हर रोज़ मौत को चुनना हो तो भी मौत ही चुनेगे,
तूझे ज़िन्दगी समझा शायद इसी ही सजा के लिये.
hindi-sad-quotes
hindi-sad-quotes

खबर

हम तन्हा हों गर तो हमारी खबर रह्ती है,
इससे जयादा जहां अपना नही कोई.

सकूँ

कहां से हो जाएं सकूँ से रुबरु,
है नही हमारे हिस्से खुशी कोई,
मत पुछो हमारे दर्द की इन्तहां,
बहुत गवा कर पहुंचे हैं जहां तक.

दिल्लगी

ना दोस्ती रही ना मोहब्बत रही कोई,
तो फिर दर्द ही मिले दिल्लगी के लिये,
ना किसी पे ऐतबार रहा ना किसी से प्यार रहा,
रिश्ता गम से जुड़ा बस निभाने के लिये.

वक़त

वक़त ने बदला है तुम्हे मे वक़त ही हिसाब लेगा,
हम नहीं तरसगे किसी जवाब के लिये,
एक दिन दंदोगे जब तब हम ना होंगे,
ये दिल तुम भी सम्भाल लेना गम निभाने के लिये.

कीमत

रोता है सारा आस्मा जमीं रोती है,
जब आंसुओं भरी शाम होती है,
कीमत चुकानी पड़तीं है हर खुआहिश  की,
मोहब्बत तो आखिर यूँही नही होती है,

इंतेहा

यूँ तो दर्द बन चुके हो तुम,
ये हम अच्छी तरह जानते हैं
फ़िर भी हमारे इशक़ की इंतेहा देख,
रोज़ मरते हैं तुझे जीने के लिये.

जखम

हर जखम ताज़ा है,
कितने कायदे से जखम देती है ज़िंदगी,
जो सबसे ज्यादा करीब हो जिन्दगी के,
आखिर उसे ही क्यूँ शीन लेती है ज़िंदगी.