
Heart Touching Dard Bhari Shayari in Hindi – 2025 Special
💔 1. टूटे दिल की तन्हाई
कुछ इस तरह खो गए हैं ख़्यालों में तुम्हारे,
जैसे खुद को भुला बैठे हों सवालों में तुम्हारे,
ना तुम रहे, ना तुम्हारा इंतज़ार रहा,
बस रह गई तन्हाई—जो हर पल अब साथ है हमारे.

💧 2. अधूरी मोहब्बत
वो मिला भी तो क्या मिला, जो अधूरी कहानी बन गया,
हर लम्हा जो उसका था, आज हमारी निशानी बन गया,
कह ना सके जो दिल में था, जो कह दिया वो ग़ज़ल बन गया,
और अधूरा रहा ये दिल, वही अब अधूरी मोहब्बत की निशानी बन गया.
💭 3. यादों की बारिश
तेरी यादें भी कमाल करती हैं,
तन्हा रातों में सवाल करती हैं,
हम तो कब के भूल जाना चाहते थे,
मगर ये आंखें हर रोज़ बवाल करती हैं.
🥀 4. खामोशी का दर्द
खामोशी कह रही है कुछ, बस समझना बाकी है,
हम भी वही हैं यहाँ थे, बस हँसना बाकी है,
तेरे जाने के बाद यूँ तो सब चला गया,
बस जो रह गया अभी उसको मिटाना बाकी है.
🔥 5. सच्चे प्यार का दर्द
जिसे टूटकर चाहा, उसी ने तोड़ दिया,
जिस पर ऐतबार था, उसी ने छोड़ दिया,
मोहब्बत तो शायद उसको भी रही होगी,
शायद इसीलिए उसने भी आज कल मुस्कुराना छोड़ दिया.
Also Read:-
Heart Touching Hindi Two Line Shayari Dard Shayari By Amar Ujala
