dard bhari shayari on breakup

Heart Touching Dard Bhari Shayari in Hindi – 2025 Special

💔 1. टूटे दिल की तन्हाई

कुछ इस तरह खो गए हैं ख़्यालों में तुम्हारे,
जैसे खुद को भुला बैठे हों सवालों में तुम्हारे,
ना तुम रहे, ना तुम्हारा इंतज़ार रहा,
बस रह गई तन्हाई—जो हर पल अब साथ है हमारे.

dard bhari shayari on breakup
dard bhari shayari on breakup

💧 2. अधूरी मोहब्बत

वो मिला भी तो क्या मिला, जो अधूरी कहानी बन गया,
हर लम्हा जो उसका था, आज हमारी निशानी बन गया,
कह ना सके जो दिल में था, जो कह दिया वो ग़ज़ल बन गया,
और अधूरा रहा ये दिल, वही अब अधूरी मोहब्बत की निशानी बन गया.

💭 3. यादों की बारिश

तेरी यादें भी कमाल करती हैं,
तन्हा रातों में सवाल करती हैं,
हम तो कब के भूल जाना चाहते थे,
मगर ये आंखें हर रोज़ बवाल करती हैं.

🥀 4. खामोशी का दर्द

खामोशी कह रही है कुछ, बस समझना बाकी है,
हम भी वही हैं यहाँ थे, बस हँसना बाकी है,
तेरे जाने के बाद यूँ तो सब चला गया,
बस जो रह गया अभी उसको मिटाना बाकी है.

🔥 5. सच्चे प्यार का दर्द

जिसे टूटकर चाहा, उसी ने तोड़ दिया,
जिस पर ऐतबार था, उसी ने छोड़ दिया,
मोहब्बत तो शायद उसको भी रही होगी,
शायद इसीलिए उसने भी आज कल मुस्कुराना छोड़ दिया.

 

 

Also Read:-

 Best Hindi Quotes Sad Status

Heart Touching Hindi Two Line Shayari     Dard Shayari By Amar Ujala 

Classic Sad Poetry Hindi and Love Status for WhatsApp & Instagramसबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में जो आपके टूटे दिल की बात कहे। पढ़िए 2025 की Best Sad Shayari Collection और बाँटिए अपने जज़्बात

Written by

soulfulshayari

Welcome to Soulful Shayari, your heartfelt destination for the most amazing Love shayaris, Sad Shayari & Heart Touching Love Quotes.