
Evergreen Life Shayari in Hindi Status 2025
Life Shayari in Hindi Status
This post is about latest Life Shayari in Hindi Status, which brings you the best of all time sad shayari life 2 line in hindi that melt your heart with the full of emotions. Hope you will find this more interesting and entertaining, Follow our website for more popular and unique content like this in 2025.
हमदर्द
हमदर्द रही यूँ तो ये ज़िन्दगी अपनी,
मगर दर्द से वास्ता ना कभी टूटा अपना.

बेवफ़ा
अपना कोई ना मिल पाया ये बात तो ग़लत होगी,
मगर जिसे अपना समझा वोही बेवफ़ा निकला.

आरज़ू
मिल ना पायें येही आरज़ू ज़िन्दगी की,
हम मुसाफिर भटकते रास्तों के जो ठहरे.

जिक्र
अपनी रूठी शामों का जिक्र खुद से करते हैं,
किसी को नहीं खबर हम कैसे ज़िन्दगी बसर करते हैं.

लफ़्ज़
लफ़्ज़ों की आना कानी चलती रहती है,
शिकवें जो हज़ारों उन्के लबों पर रहते हैं.

फ़ासले
जुदा होने की दिल देता मंजूरी नहीं,
फ़ासले कितने भी हों जे जरूरी तो नहीं,
सौ गिले शिकवें हैं दोनों के दरम्याँ,
मगर हर बात तुम्हारी वाज़िब हो ये जरूरी तो नहीं.

मेहबर
ग़ैरों की बातों पर कभी तुमने भी ऐतबार ना किया,
जो राह तुझसे दूर ले जाये उसका हमने भी रुख ना किया,
फिर भी इतनी दूरियां अब जो पहले कभी थे मेहबर रहे,
आज भी खुआबों का हिस्सा हो जिसका तुमसे जिक्र ना किया.

अश्क़
खुआबों में जब वो कभी आया,
अश्कों से ग़म ऊबर आया,
डूब गया दर्द से दिल अपना,
जब क़भी इसमें तेरा जिक्र आया.

तल्ब
साँसों की कैद से रिहाई नहीं चाहते हम,
लम्हें दफ़न है सीने में हमसफ़र बनकर,
यादों के साये में गुज़रे यूँ ये ज़िन्दगी,
बस जेही आख़री अब हमारी तल्ब होगी.

Also read:-
Heartbroken Hindi Sad Poetry Status
Best Hindi Quotes Sad Status
Best Love Sad Status in Hindi
Zindagi Sad Shayari | दर्द भरी शायरी का बेहतरीन संग्रह